
रजक समाज समिति का हुआ पुनर्गठन, अशोक महोबा बने अध्यक्ष वही सचिव पद पर आशीष बाथरे हुए नियुक्त
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ रजक समाज संगठन के कैलाश बाथरे के निवास पर श्रीराम भक्त हनुमान जी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर रजक समाज समिति पिपरिया के द्वारा श्री रामचरितमानस का पठन-पाठन अर्थ सहित किया गया तत्पश्चात रजक समाज की बैठक आरंभ हुई पूर्व निर्धारित अनुसार समिति का पुनर्गठन किया गया ।
समिति के पूर्व सचिव राजेश रजक ने नगर अध्यक्ष पद के लिए अशोक महोबा के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन संभागीय अध्यक्ष कैलाश बाथरे ने किया ।
सर्व समिति से नगर अध्यक्ष पद पर अशोक महोबा को नियुक्त किया गया, उपाध्यक्ष पद हेतु कैलाश बाथरे, धर्मेद्र बाथरे, सुनील बाथरे का प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन कोषाध्यक्ष विजय सिंह बाथरे ने कर नियुक्ति की गई ।
विनोद मालवीय शिक्षक द्वारा सचिव पद हेतु आशीष बाथरे का प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन जे पी मालवीय द्वारा किया गया, संयोजक पद हेतु दीपक कनोजिया, दीपक बाथरे का प्रस्ताव नवनियुक्त अध्यक्ष अशोक महोबा द्वारा किया, संगठन मंत्री पद हेतु बंटी बाथरे, लक्ष्मण मालवीय को नियुक्त किया गया, इसी क्रम में प्रचार मंत्री के पद पर संतोष बाथरे, रज्जू बाथरे, रोहित सोलंकी को नियुक्त किया गया साथ में संरक्षक मंडल पद पर जे. पी. मालवीय, बाबूलाल रजक, हरि बाबू बाथरे ( बाबू जी ), सब्बू लाल बाथरे राजीव गांधी वार्ड को नियुक्त किया गया ।
जिसमे उपस्थिति सभी समाज सदस्यों द्वारा समर्थन व सहयोग हेतु विशेष रूप से उपस्थित गरीबदास बाथरे, नरेश बाथरे, उत्तम बाथरे, राजेंद्र बाथरे, के. पी.भारके, गोलू बाथरे, साहिल बाथरे उपस्थिति रहे साथ ही महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्रीमति रजनी बाथरे, रंजना बाथरे सहित मातृशक्ति की उपस्थित रहीं ।
आगामी रामायण एवं बैठक आयोजन 26 अप्रैल को विजय सिंह बाथरे के निवास पचमढ़ी रोड रामनगर कॉलोनी पिपरिया मैं निश्चित किया गया ।