
गांव चलो बस्ती चलो अभियान पिपरिया के प्रत्येक वार्डो में चला अभियान
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया के कस्तूरबा वार्ड क्रमांक 108,109, में विस्तारक प्रभारी अरविंद राय, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, व्यवस्थापक बृजमोहन पाठक, कस्तूरबा वार्ड पार्षद नरेंद्र पटेल, बूथ अध्यक्ष अरविंद चौरसिया, विजय कहार, बंटी चौरसिया, प्रेम नारायण चौरसिया, अंगद कहार, शेरा साहू, कुसुम कहार विजय जैन गांव चलो बस्ती चलो अभियान के तहत सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिसमे मंदिर की साफ सफाई की, वृद्ध जनों का सम्मान किया, लाभार्थियों से मुलाकात की ।
विस्तारक अरविंद राय ने संवाद किया, आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा किया, सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की । विस्तार का अरविंद राय ने कहा की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार यह अभियान हर वार्ड स्तर पर सामूहिक रूप से चल रहा है ।
इस दौरान सांसद दर्शन सिंह चौधरी, क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नवनीत नागपाल, पूर्व जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, जिला मंत्री श्रीमती ममता ठाकुरदास नागवंशी, सभी मंडल अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष गोपालदास दुदानी सभी वार्डों में पहुंचकर इस कार्यक्रम को संपन्न कर रहे हैं ।
वहीं बूथ क्रमांक 102, 103 विनोबा वार्ड में हनुमान मंदिर की सफाई धुलाई की गई साथ ही वार्ड की आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे जहां कार्यकर्ता, सहायिका से चर्चा की गई ।
इस दौरान विस्तारक पार्वती शर्मा, बूथ अध्यक्ष पंकज पाल, संयोजक किशन कहार, नीलम पचौरी, राजकुमारी मालवीय, योगेश जायसवाल, मुकेश जायसवाल, मनोज पाल, संतोष रधुवंशी, निश्चय जायसवाल, संतोष कहार आदि उपस्थित रहे ।