
पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग ने निकाली साइकिल रैली
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ महिला बाल विकास विभाग परियोजना पिपरिया अधिकारी अनिल चौधरी के मार्गदर्शन में में 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत चलने वाले पोषण पखवाड़े के संबंध में आज दूसरे दिन पिपरिया के सेक्टर शहरी के द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया ।
पोषण के प्रति जागरूकता एवं कुपोषण को कम करने के लिए जन आंदोलन का स्वरूप देने के उद्देश्य से पोषण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष यह सातवां पोषण पखवाड़ा है जिसके अंतर्गत चार प्रमुख थीम है जीवन चक्र के प्रथम 1000 दिवस, पोषण ट्रैक्टर का व्यापक प्रचार प्रसार, समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन, कुपोषण को कम करना सभी आंगनबाड़ी केंन्द्रो पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन पोषण पखवाड़े के दौरान किया जाना है, दैनिक गतिविधि की तिथि वार थीम आधारित गतिविधियों का कैलेंडर कार्यकर्ताओं को उपलब्ध कराया गया है ।
इस दौरान साइकिल रैली में परियोजना अधिकारी अनिल चौधरी, सेक्टर पर्यवेक्षक मंजुला जैन दुबे, सरिता रघुवंशी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, किशोरी बालिकाएं एवं अन्य हितग्राही उपस्थित रहे ।