
कांग्रेसी पहुंचे तहसील कार्यालय बहुचर्चित परिवहन घोटाले को लेकर सौंपा ज्ञापन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ सोमवार को पिपरिया कांग्रेस के पदाधिकारी बहुचर्चित परिवहन घोटाले के आरोपी सौरभ शर्मा की जमानत को लेकर तहसील कार्यालय पिपरिया पहुंच नायब तहसीलदार तीरथलाल इरपाची को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि मध्यप्रदेश सरकार ने बहुचर्चित परिवहन घोटाले को लेकर आपत्ति नहीं ली है जिसके विरोध में धरना, प्रदर्शन किया गया ।
आपको बता दे कि बहुचर्चित परिवहन घोटाले के आरोपी सौरभ शर्मा की जमानत पर मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा आपत्ति नहीं लिए जाने के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पिपरिया एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मटकुली के कांग्रेस कार्यकर्ता महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम शांतिपूर्वक गांधीवादी तरीके से ज्ञापन दिया ।
अगर इस संबंध में शीघ्र संज्ञान नहीं लिया गया तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन के लिए विवश होगी ।