
डिजिटल फसल सर्वेक्षण मौसम रवि दावा आपत्ति की दिनांक बढ़कर पहुंची 15/04/2025
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _बनखेड़ी तहसील के ग्राम मछेराकला में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिशा श्रीवास्तव, तहसीलदार बनखेड़ी अलका इक्का, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहित यादव, थाना प्रभारी बनखेड़ी निरीक्षक सुधाकर बारस्कर एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थित में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमे सभी ग्रामवासियों से नरवाई जलाने पर रोक लगाने एवं भूसा बनाने हेतु किसानों के लिए जनभागीदारी से भूसा खरीदी केंद्र प्रारंभ किए जाने समझाइश दी गई, ग्राम सभा के दौरान डिजिटल् फसल सर्वेक्षण मौसम रबी 2024-25 के तहत दावा आपति की दिनांक बढ़ाए जाने की भी बात की कई है जिसमे किसान को राहत मिल पाएगी ।
सभा को संबोधित करते हुए बनखेड़ी तहसीलदार अलका इक्का ने बताया कि किसानों की मांग को देखते हुए डिजिटल फसल सर्वेक्षण मौसम रबी फसल दावा/आपति की जानकारी अद्यतन करने के लिये समय-सीमा बढ़ाये जाने किया गया था, अनुरोध के अनुक्रम में डिजिटल फसल सर्वेक्षण मौसम रबी 2024-25 के तहत फसल दावा/आपत्ति प्रस्तुत करने की दिनांक 15/04/2025 कर दी गई है जिसका निराकरण दिनांक 17/04/2025 तक तहसीलदार द्वारा किया जा सकेगा ।