
मटकुली में हुआ भीषण बाइक कार हादसा एक की मौत एक घायल
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ गुरुवार शाम स्टेशन रोड थाना पिपरिया के अंतर्गत मटकुली चौकी के पिपरिया पचमढ़ी रोड ग्राम मटकुली साईं ढावा के पास बाइक कार में जोरदार टक्कर हो गई दुर्घटना में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर घायल बताया जा रहा है ।
स्टेशन रोड पुलिस थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक जीएस ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में घायल आरव पिता अतर सिंह ठाकुर निवासी बम्हनी थाना माहुलझिर जिला छिंदवाड़ा बुरी तरह घायल हुआ है वहीं सुरेंद्र 20 वर्ष निवासी बम्हनी जिला छिंदवाड़ा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई दोनों को 100 डायल की मदद से पिपरिया शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है घटना की सूचना परिजनों को दी गई परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं, घायल को प्राथमिक उपचार दिलाकर जिला अस्पताल रिफर किया जा रहा है, शव का सुबह पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा मामले में जांच जारी है ।
एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने