
कमिश्नर ने सोहागपुर एसडीएम को महिलाओं से अभद्रता के आरोप में किया निलंबित, हाईकोर्ट के स्टे के बाद भी नहीं मिली राहत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिले के सोहागपुर एसडीएम असवन राम चिरामन पर महिला कर्मचारियों से अभद्र भाषा में बात करने और गलत मैसेज भेजने के आरोप लगा है, शिकायत के बाद कमिश्नर ने उन्हें निलंबित कर दिया गया है, शनिवार कमिश्नर के. जी. तिवारी ने देर शाम डिप्टी कलेक्टर असवान राम चिरामन के निलंबन के आदेश जारी किए थे ।
बताया जा रहा है कि कलेक्टर की जांच में महिला कर्मचारियों और पटवारियों के बयान लिए गए थे इसी के बाद डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई है । एसडीएम असवान राम चिरामन ने उन पर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया है, उनका कहना है कि कुछ अधिकारी और कर्मचारी उनके खिलाफ साजिश कर उन्हें फसा रहे है ।
गौरतलब है कि इससे पहले भी चिरामन विवादों में रह चुके है, सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम रहने के दौरान उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे एक महिला से जूते के लेस बंधवाते नजर आ रहे थे उस वक्त प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें तत्काल हटा दिया था इसके बाद वह नर्मदापुरम में पदस्थ किए गए थे ।
शिकायतें मिलने पर 21 मार्च को उन्हें पद से हटा दिया गया था उन्होंने इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी और 25 मार्च को स्टे ले आए हालांकि इस दौरान प्रशासन ने जांच जारी रखी और महिला कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जांच रिपोर्ट के आधार पर कमिश्नर के.जी. तिवारी ने डिप्टी कलेक्टर को निलंबित करने का आदेश दिया ।