
ऑटो बाइक हादसा एक की मौत एक गंभीर, फिर नहीं मिली एंबुलेंस निजी वाहन से रिफर हुआ मरीज
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिला पुलिस मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्र सोहागपुर के ग्राम रानी पिपरिया पुलिया के पास बुधवार की एक बाइक एवं ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई ।
दुर्घटना में बाइक सवार 50 वर्षीय डालचंद पिता मट्टूलाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं एक अन्य जमना प्रसाद पिता मिश्रीलाल उम्र 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत पिपरिया शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया प्राथमिक उपचार के बाद जब घायल को जिला अस्पताल रिफर किया गया तब हमेशा की भांति एक बार फिर एंबुलेंस चालक ने जवाब दे दिया एंबुलेंस की लाइट कमजोर है इसलिए वह मरीज को जिला अस्पताल नहीं ले जा सकता इससे पूर्व की कई ऐसी समस्या सामने आ चुकी है जब एंबुलेंस मौजूद होने के बाबजूद मरीजों को निजी वाहनों से जिला अस्पताल रिफर करना पड़ रहा है ।
क्या स्थानीय प्रशासन इस गंभीर समस्या से अवगत नहीं है अगर ऐसा है तो शीघ्र ही इस समस्या की और स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन को ध्यान देना चाहिए जिससे मरीज को समय पर उचित इलाज मिल सके और सरकार को बदनामी से राहत मिल सके क्योंकि गलती किसी की भी हो झेलना सरकार को ही पड़ता है ।