
मंडी टोला में नाबालिग ने तानी बुजुर्ग पर पिस्टल थाने में मची अफरा तफरी
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मंगलवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंडी टोला में एक सनसनी खेज मामले ने शहर में हलचल मचा दी जब उक्त क्षेत्र में गोली चलने की वारदात सामने आई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामूली वाद विवाद पर एक नाबालिक ने मंडी टोला निवासी सालक राम मालवीया एक बुजुर्ग पर गोली चला दी जब यह मामला थाने पहुंचा तो मामले को संज्ञान लेकर मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी ने तुरंत एक टीम मौका स्थल रवाना की और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी जांच के दौरान पता चला कि गोली चलाने वाला एक नाबालिग था और नकली पिस्टल से फायर किया था आरोपी को तुरंत पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया नाबालिक होने के कारण उसके मां को बुलाकर समझाइश दी गई और उसे सुपुर्द किया गया ।