
बस में महिला का बैग चोरी मेकअप समान सहित झुमकी पर किया हाथ साफ
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया मंगलवारा थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड से सांडिया रोड गर्ल्स कॉलेज के बीच एक महिला का बैग किसी अज्ञात चोर ने चुरा लिया जिसमे सोने की झुमकी सहित मेकअप का समान रखा हुआ था जिसकी शिकायत महिला ने मंगलवारा थाने पहुंच दर्ज कराई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 18 मार्च को उक्त महिला अपने परिवार के साथ शादी आयोजन में गई हुई थीं वापस आने पर पिपरिया बस स्टैंड एवं सांडिया रोड के बीच अज्ञात चोरों ने पास में रखे बैग पर हाथ साफ कर दिया जिसमे सोने की झुमकी एवं मेकअप का समान रखा था जिसकी कीमत लगभग 27,000 /- (सत्ताइस हजार रुपए ) बताई जा रही है जिसकी शिकायत महिला ने मंगलवारा थाना पिपरिया में पहुंच दर्ज कराई है, वही पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस धारा 303 (2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है ।