अपने अस्तित्व को तलाशता पिपरिया बनखेड़ी ओवर ब्रिज लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं की आशंका

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

 

नर्मदापुरम _ पिपरिया और बनखेड़ी को जोड़ने वाला रेल्वे ओवर ब्रिज इन दिनों अपने अस्तित्व को तलाशता नजर आ रहा है ब्रिज पर बने बड़े बड़े गड्ढे, लोहे की छडे निकलना शायद पिपरिया नरसिंहपुर जनप्रतिनिधियों को दिखाई नहीं दे रहें है, आते जाते वाहन इन बड़े बड़े गड्ढों से गुजरने मजबूर है न ही इस पर कोई ध्यान दे रहा है न ही सुधार कार्य किया जा रहा है, सबसे बड़ी बात नर्मदापुरम नरसिंहपुर संसदीय सासंद दर्शन सिंह चौधरी का यह क्षेत्र आज उनसे विकास कार्य की आस लगाए बैठा है ।

 

 

 

 

वही दूसरी ओर पिपरिया एवं करेली के लिए टोल प्लाजा भी खोल दिया गया है जिससे वाहन चालकों से अच्छी खासी रकम भी वसूली जा रही है मगर शहर का कोई जनप्रतिनिधि यह बताएगा कि टोल प्लाजा बनने के बाबजूद भी इसकी मरम्मत क्यों नहीं की जा रही ।

 

पिपरिया विधायक का अपने सबसे लोकप्रिय क्षेत्र बनखेड़ी में न जाने कितनी बार इस सड़क से गुजरते होंगे मगर स्थिति जस की तस नजर आ रही है ।

 

इस खबर के माध्यम से सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं विधायक ठाकुरदास नागवंशी से अपील की जा रही है कि जनता की इस समस्या को शीघ्र संज्ञान लिया जाकर उक्त ठेकेदार या संबंधित विभाग को आदेश जारी किए जाए जिससे आम नागरिकों को राहत मिल सके ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129