
विकास कार्य में ठेकेदार कर रहा लापरवाही आए दिन हो रही दुर्घटना
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ नर्मदापुरम जिले का पिपरिया शहर इन दिनों विकास की गति को निरंतर छू रहा है मगर इस विकास कार्य के चलते ठेकेदारों द्वारा विभिन्न प्रकार की लापरवाही भी देखने मिल रही है जिससे आए दिन शहर में दुर्घटना हो रही है ।
रविवार शाम फिर एक दुर्घटना देखने मिली सड़क निर्माण के दौरान डिवाइडर की जगह पर एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई गनीमत से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई और आगे भी बढ़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता ।
आपको बता दे कि मीडिया ने शासन प्रशासन एवं ठेकेदार को सोशल मीडिया के माध्यम से आगाह किया गया था कि बिना चेतावनी के बिना साइन बोर्ड लगाए बिना सुरक्षा संसाधन का उपयोग किए बिना नवनिर्माण कार्य किया जाना कहीं न कहीं दुर्घटना का सबब बन सकता है यह कितना उचित है उक्त संदर्भ में अभी जो फोटो देखने को मिली इन दुर्घटनाओ को साफ साफ दर्शा रही है ।
खैर भगवान का शुक्र है कि कोई बड़ी गंभीर दुर्घटना नहीं घटी फिर भी उक्त घटना के जिम्मेदार के खिलाफ जवाब देही कार्यवाही तो बनती है पुलिस प्रशासन, स्थानीय नगर प्रशासन इस और ध्यान दें जनहित में अपने कर्तव्यनिष्ठ होने का परिचय दें एवं आगामी समय में ऐसी कोई दुर्घटना न घटे इसके लिए विधिवत कार्यवाही अत्यंत आवश्यक है ।