
पिपरिया पचमढ़ी रोड झिरिया के पास हुई बस ओर मोटर साइकिल की भिंडत दो की मौत एक घायल
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ स्टेशन रोड थाना पिपरिया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिपरिया पचमढ़ी रोड मार्ग पर ग्राम झिरिया के पास एक बस और बाइक सवार की आमने सामने से भिंडत हो गई जिसमे बाइक पर सवार दो युवक की मौत हो गई वहीं एक अन्य घायल बताया जा रहा है जिसे जिला अस्पताल रिफर किया गया है ।
स्टेशन रोड थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक जी एस ठाकुर ने बताया कि घटना गुरुवार शाम की है थाने में सूचना प्राप्त हुई थी कि पिपरिया से पचमढ़ी की और जा रही बस क्रमांक MP 05 P 0302 और पचमढ़ी से पिपरिया आ रही पल्सर बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमे बाइक पर सवार आर्यन पिता सुरेश विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष एवं राज पिता भगवानदास प्रजापति उम्र 35 वर्ष दोनों निवासी मलकजरा थाना बनखेड़ी की मौत हो गई वहीं राईखेड़ी रोड निवासी मनोज प्रजापति गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है, आज शवों का पोस्टमार्टम कराया जाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है, बस को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है मामले में जांच की जा रही है ।