
नेशनल लोक अदालत में 8 परिवार में हुई सुलह, बिजली विभाग के 53 नगरपालिका के 23 कुल 144 प्रकरणों का हुआ समाधान
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम के मार्गदर्शन में दिनांक आज तहसील न्यायालय पिपरिया में वर्ष के प्रथम नेशनल लोक अदालत शुभारंभ राजेश कुमार अग्रवाल प्रथम जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पिपरिया ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ किया ।
उक्त नेशनल लोक अदालत में बिजली विभाग के प्री-लिटिगेशन के 43 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें 8,14,445 रूपए ( आठ लाख चौदह हजार चौर सौ पैतालीस रूपये ) प्राप्त हुई तथा बिजली विभाग के 10 लिटिगेशन प्रकरणों का भी निराकरण हुआ है जिसमें 2,45,267 रूपए ( दो लाख पैतालीस हजार दी सौ सडसठ रूपये ) राशि प्राप्त हुई । नगर पालिका के कुल 23 प्रकरणों का निराकरण हुआ है है जिसमें से 15,17,628 रूपये ( पंद्रह लाख सत्रह हजार छह सौ अठाईस रूपये) राशि प्राप्त हुई । पिपरिया न्यायालय में नेशनल लोक अदालत हेतु गठित 6 खंडपीठों द्वारा कुल 144 प्रकरणों का निराकरण हुआ एवं कुल 227 लोग लाभांवित हुये जिसमें कुल 1,73,9,052 रूपये ( एक करोड तिहततर हजार नौ हजार बाबन रुपये ) मोटर दुर्घटना के निराकृत प्रकरण में 1,70,000/ रूपये की अवार्ड राशि रही ।
श्रीमती अर्चना रघुवंशी द्वितीय जिला न्यायाधीश के न्यायालय में न्यायालय की समझाईश से पति-पत्नि के बीच चल रहे वर्षों पुराने 8 प्रकरणो मे समझौता हुआ और सभी राजी खुशी साथ रहने को राजी हो गयें ।
उक्त नेशनल लोक अदालत में राजेश कुमार अग्रवाल प्रथम जिला न्यायाधीश पिपरिया, श्रीमती अर्चना रघुवंशी द्वितीय जिला न्यायाधीश, मनीष कुमार पाटीदार न्यायिक मजिस्ट्रेड प्रथम श्रेणी पिपरिया, श्रीमती शालिनी मिश्रा शुक्ला न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पिपरिया, अखिलेश चांडक न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पिपरिया, श्रीमति दिशा चांडक न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पिपरिया, कमलेश पूर्वीया अध्यक्ष अधिवक्ता संघ पिपरिया, दंगल सिंह पटेल सचिव अधिवक्ता संघ पिपरिया, गोंविद सिंह पटेल, राजकुमार राज, संगीता ढिमोले, प्रभा उपाध्याय, साजिया खान, साक्षी मिश्रा, सुलहकर्ता सदस्य, बैंक, एमपीईबी, नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं अधिवक्ता उपस्थित रहे ।