
प्रदेश सरकार में मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का विवादित बयान कांग्रेस पार्टी ने फूंका पुतला, मंत्री पद से हटाने रखी मांग
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ प्रदेश सरकार में मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के दिए बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी प्रदेश भर में प्रदर्शन कर जगह जगह पुतला दहन एवं मंत्री पद छोड़ने की बात कही जा रही है ।
इसी कड़ी में पिपरिया कांग्रेस पार्टी ने भी तहसील कार्यालय पहुंच नारेबाजी की वहीं तहसील चौराहे पर ही मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का पुतला दहन किया ।
कांग्रेस कमेटी मटकुली ब्लॉक अध्यक्ष रमेश पटेल ने बताया कि भाजपा मंत्री ने जनता को भिखारी बताया है ऐसे निंदनीय बयान का मटकुली ब्लाक कांग्रेस एवं पिपरिया ब्लॉक ने विरोध प्रदर्शन किया एवं मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का पूतला जलाया ।
इस दौरान दीपसिंह छाबड़ा, हरीश बेमन, सुनीत पुरोहित, राधेश्याम ठाकरे, नरेन्द्र दुबे, कमलेश साहू ( चिंकू ), सीताराम सिलावट, कोमल मेहरा, विक्रम सिंह बैंस, अली अकबर आदि कांग्रेसी जन उपस्थित रहे ।