
युवक धोखाधड़ी से एटीएम बदलकर करता है खरीदा, पुलिस जुटी तलाश में
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मंगलवारा थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक युवक जिसकी उम्र करीब 20 से 25 साल है बैंक एटीएम में जाकर लोगों से एटीएम बदल लेता है फिर चोरी किये हुये एटीएम से सराफा बाजार जाकर आभूषण खरीदता है और स्वेप मशीन से कार्ड को स्वेप कर कर पेमेंट करता है, जिसके पास सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी है जिसमें आगे पीछे नंबर नहीं लिखे हैं जिस किसी को सराफा बाजार या एटीएम के पास यह व्यक्ति संज्ञान मे आता है तो थाना कोतवाली नर्मदापुरम को 9425860489 पर सूचित करने करें साथ ही अगर कही ओर दिखाई दे तो नजदीकी थाने में सूचित करे ।