
हथवास में युवक को चाकूओं से गोदा, पुलिस ने किया मामला दर्ज
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ बुधवार देर शाम मंगलवारा थाना पिपरिया के ग्राम हथवास में शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने को लेकर चार युवकों ने मिलकर एक युवक पर चाकू एवं तलवार से वार कर दिया जिससे युवक को चोट आई है जिसमें उसे बाएं पैर में पीट पर ओर हाथ पर करीब 15 टाके लगे है थाने में दर्ज किया गया ।
मंगलवारा थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक मानिक सिंह बट्टी ने बताया कि थाने में फोन द्वारा सूचना मिली थी कि हथवास निवासी सूरज पिता विनोद कहार उम्र 20 वर्ष निवासी हरदौल वार्ड पर किसान ढाबे के सामने हमला हुआ है और घायल अस्पताल में भर्ती है घटना की जानकारी लगते ही तुरंत शासकीय अस्पताल पहुंचे एवं मामले की जानकारी प्राप्त की, जिसमे फरियादी सूरज ने बताया कि यह शाम को अपने घर जा रहा था तभी जित्तू बाथरे, छोटू, मुबीन एवं करण ने शराब के लिए पैसे मांगे नहीं देने पर चारों ने इसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया, फरियादी की शिकायत पर चारों के खिलाफ मारपीट एवं चाकूबाजी करने से जुड़ी विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी मामले में कार्रवाई की जा रही है ।