
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय में महाशिवरात्रि महोत्सव पर्व मनाया धूमधाम से
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय पिपरिया में महाशिवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला दिशा सतर्कता निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय, बहन बीके सेलम दीदी ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात मंचासीन कार्यक्रम हुए, छोटे-छोटे बच्चों ने भगवान शंकर और माता पार्वती का रूप लेकर अनेकों मनमोहक नृत्य किये ।
बहन बीके सेलम दीदी ने अपने मुखारविंद से भगवान शिव बाबा का विस्तृत वर्णन कराया उन्होंने भगवान शंकर के दिए गए वचनों के आधार पर चलने की बात कही, वही मुख्य अतिथि अरविंद राय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की भगवान शिव अंतर्यामी है वह ओगड़दानी है उनकी भक्ति करके कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है उन्होंने कहा की समुद्र मंथन के समय भगवान शिव ने हलाहल को अपने कंठ में धारण किया सारी सृष्टि को बचाया शिवरात्रि की सभी लोगों को बधाई दी ।
कार्यक्रम का सफल संचालन बीके कृष्णा अग्निहोत्री ने किया, कार्यक्रम में कैलाश, राजेश पटेल, अजय राय, जय माता दी समिति से संदीप शर्मा, बाबई से पधारी बहन बिहान अग्रवाल सहित हजारों की संख्या में जनता जनार्दन उपस्थित थे, अंत में अतिथियों का आभार प्रदर्शन माखन दास आचार्य एवं बीके कृष्णा अग्निहोत्री ने माना, तत्पश्चात सचिन जैन और उनकी पार्टी ने भगवान शिव के भजनों की प्रस्तुति दी ।