
महादेव मेले की व्यवस्थाओं को कलेक्टर एवं एसपी सहित अधिकारियों ने किया निरीक्षण
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना एवं एसपी डॉ. गुरकरन सिंह सहित अधिकारियों ने देर रात महादेव की नगरी पचमढ़ी में आयोजित महादेव मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।
उन्होंने मेले में बनाए गए अस्थाई मेडिकल कैंप, श्रद्धालुओं के लिए बने विश्राम शिविर आदि का निरीक्षण किया साथ ही वहा ठहरे श्रद्धालुओं से चर्चा कर उनकी सुविधाओं की भी जानकारी ली ।