
आदमगढ़ पहाड़ी के पास लूट की वारदात को अंजाम देने वाला एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त एक की तलाश जारी
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – नर्मदापुरम थाना कोतवाली पुलिस ने 5 घंटे में लूट का पर्दाफाश करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया वही एक आरोपी फरार हैं जिसकी तलाश जारी है ।
थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नर्मदापुरम पराग सैनी के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है ।
घटना की जानकारी की अनुसार बताया गया कि दिनांक 20.02.2025 को फरियादी नारायण कुशवाहा पिता छतर सिंह कुशवाहा निवासी सोनकच्छ जिला देवास ने कोतवाली थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई थी कि दिनांक 18/02/25 की रात्रि करीब 10 बजे यह पैदल आदमगढ़ पुलिया से होते हुए भोपाल चौराहे जा रहा था तभी रेल्वे ब्रिज के नीचे आदमगढ़ पुलिया के पास 2 अज्ञात व्यक्ति सफेद रंग की स्कूटी से आए और मोबाइल एवं एक हजार रुपए छीनकर भाग गए फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 309/4 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया, आरोपी की तलाश शुरू की गई तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक लडका मोबाईल बेचने के नियत से घूम रहा है जिसे घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने पर अपना नाम गौतम पिता गोकुल प्रसाद केवट उम्र 18 साल निवासी कचरापट्टी आदमगढ़ का बताया जिसने अपने साथी सौरभ जाटव निवासी आदमगढ़ जो का रहने वाले के साथ मिलकर घटना कारित की थी, आरोपी गौतम से मोबाइल जब्त कर लिया गया है एवं न्यायालय पेश किया गया जहा न्यायालय ने आरोपी को केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम भेज दिया है, फरार आरोपी सौरभ जाटव निवासी आदमगढ़ की तलाश जारी है ।
उक्त कार्रवाई में मुख्य भूमिका नर्मदापुरम कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ पांडे, सहायक उपनिरीक्षक वीरेन्द्र शुक्ला, सुखनंदन नर्रे, प्रधान आरक्षक विशाल भदौरिया, आरक्षक राजकुमार झपाटे, अंकित धनगर, रामकिशोर नरेंऀ, शंकर धुर्वे की रही ।