
बच्चों की परीक्षाओं को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, डीजे संचालकों एवं गार्डन संचालकों के साथ हुई बैठक
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जनपद कार्यालय पिपरिया के मीटिंग हॉल में डीजे संचालकों एवं मैरिज गार्डन संचालकों की एक मीटिंग आयोजित की गई ।
मीटिंग के दौरान एसडीएम अनिशा श्रीवास्तव एवं एसडीओपी मोहित कुमार यादव पिपरिया द्वारा सभी डीजे संचालकों एवं गार्डन संचालकों को बताया कि उच्च न्यायालय के आदेशों का कड़ाई से पालन करें कोई भी डीजे संचालक रात्रि 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजाएगा बच्चों की बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हैं जिसको ध्यान में रखते हुए यदि कोई नियम का पालन नहीं करते पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध कठोर एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी ।
उक्त मीटिंग के दौरान एसडीम पिपरिया अनिशा श्रीवास्तव, एसडीओपी पिपरिया मोहित कुमार यादव, स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस, मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी, बनखेड़ी थाना प्रभारी निरीक्षक सुधाकर वारस्कर, तहसीलदार पिपरिया वैभव बैरागी, बनखेड़ी तहसीलदार अलका इक्का, नायब तहसीलदार पिपरिया तीरथ लाल इरपाची, नायब तहसीलदार पिपरिया नीरज बैस, नायब तहसीलदार बनखेड़ी रामसिपाही मरावी, आरक्षक नरेश मालिक, प्रकाश खेमरिया आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।