
के सोनी प्ले स्कूल में मनाया मातृ पितृ दिवस
( ओकेश नाइक जिला ब्यूरो बैतूल )
आमला _ के सोनी प्ले स्कूल में मातृ पितृ दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें सभी बच्चों ने अपने माता पिता को तिलक लगाकर उनका आशीर्वाद लिया ।
स्कूल की प्राचार्या सुनीता नितिन सोनी ने बच्चों को माता पिता का सम्मान करने एवं उनके साथ समय बिताने के लिए प्रेरणा संदेश दिए, कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षकों का अमूल्य योगदान रहा ।
स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती संध्या सोनी ( दादी ) से सभी बच्चों एवं शिक्षकों ने आशीर्वाद प्राप्त किया ।