
महादेव मेले से पूर्व पिपरिया ऑटो टैक्सी यूनियन सदस्यों की थाने में आमद
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ शुक्रवार को स्टेशन रोड थाना पिपरिया प्रांगण में सुबह 10:30 बजे महाशिवरात्रि मेला पचमढ़ी को लेकर के एसडीएम पिपरिया आईएएस अनीशा श्रीवास्तव एवं एसडीओपी पुलिस पिपरिया मोहित कुमार यादव एवं थाना प्रभारी स्टेशन रोड पिपरिया निरीक्षक विजय सनस ने पचमढ़ी मे लगने वाले महाशिवरात्रि मेले के संबंध में ऑटो एवं टैक्सी यूनियन के सदस्य एवं पदाधिकारीयों की एक मीटिंग आयोजित की गई ।
मीटिंग में एसडीएम एवं एसडीओपी ने सभी टैक्सी चालकों को बताया कि कोई भी ओवर लोड सवारी नहीं बैठाएगा और ना ही कोई ओवर स्पीडिंग करेगा मेले के दौरान आने वाले सभी श्रद्धालुओं के साथ मृदु व्यवहार रखेंगे सभी अपने-अपने वाहनों के संपूर्ण दस्तावेज बीमा, फिटनेस, परमिट आदि कंप्लीट रखेंगे किसी भी श्रद्धालु के साथ कोई भी बद सल्लूकी नहीं करेगा सभी टेक्सी वाले अपने अपने वाहनों को शासन द्वारा निर्धारित की गई पार्किंग पर ही पार्क करेंगे एवं सभी लोकल टैक्सी वालों को जिला प्रशासन नर्मदापुरम द्वारा एक टैग दिया जाएगा उसको सभी अपने-अपने कांच पर लगाएंगे एव सभी टैक्सी ड्राइवर अपनी गणवेश में रहेंगे अधिकारियों द्वारा टेक्सी ड्राइवरो को बताया की सभी पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देशो का पालन करें लोकल पुलिस अधिकारियों के नंबर अपने पास मोबाइल में रखें ।
मीटिंग के दौरान एसडीओपी एवं थाना प्रभारी द्वारा सभी को बताया गया कि सभी यातायात नियमों का पालन आवश्यक रूप से करें !
उक्त मीटिंग के दौरान एसडीम पिपरिया आईएएस अनीशा श्रीवास्तव, एसडीओपी पिपरिया मोहित कुमार यादव, स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस, उपनिरीक्षक जीएस ठाकुर, अमित भारद्वाज, प्रधान आरक्षक रविश बोहरे, देवेंद्र मांझी, आरक्षक नरेश मालिक, लोकेश शिल्पी आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।