
ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क नेत्र रोग निदान शिविर का हुआ आयोजन, 168 मोतियाबिंद मरीजों को नेत्र ज्योति मिली
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ राष्ट्रीय दृष्टि विहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश देहलवार, जिला प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर डीसी किंगर नर्मदापुरम के मार्गदर्शन में पिपरिया विकासखंड में बृहद नेत्र शिविर के प्रथम चरण दिनांक 4 फरवरी से 11 फरवरी 2025 तक पचमढ़ी एवं वन क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 28 ग्रामों में निशुल्क नेत्र रोग निदान शिविर का आयोजन शंकराचार्य नेत्र चिकित्सालय झोतेश्वर श्रीधाम के सहयोग से किया गया, जिसमें करीब 300 संभावित मोतियाबिंद मरीजों की जांच उपरांत 168 मोतियाबिंद के मरीजों को ग्रामीण अंचलों से बस द्वारा झोतेश्वर श्रीधाम ले जाया गया जहां उनकी आंखों में लेंस प्रत्यारोपण कर वापस ग्रामों में लाया गया मरीजों को सभी तरह की व्यवस्थाएं जांच लेंस, दवाइयां, काला चश्मा, परिवहन निशुल्क रहा ।
बृहद नेत्र शिविरों की अगली श्रृंखला 21 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की जाएगी आम जनता से अनुरोध है की अधिक से अधिक संख्या में आकर ग्रामों में लगने वाले नेत्र शिविर का लाभ उठाएं ।
नेत्र शिविर को सफल बनाने में शंकराचार्य नेत्र चिकित्सालय के कैंप प्रभारी दीपक सेन एवं चिकित्सा दल में नेत्र चिकित्सा सहायक भाग्यवान तिवारी, उमेश प्रजापति, आफताब खान, धीरेंद्र राजपूत के साथ खंड चिकित्सा अधिकारी पिपरिया डॉ. रिचा कटकबार, डॉ. निशांत मिश्रा मेडिकल ऑफिसर ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर दीपक सुरजिया, बीईई पूरन लाल मेहर, बीसीएम साहू, समस्त कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर, सुपरवाइजर, आशा कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामों के सरपंच, सचिव एवं सिविल अस्पताल पिपरिया के वरिष्ठ नेत्र रोग चिकित्सा सहायक श्याम सोडाणी एवं नीलेश इब्ने का विशेष सहयोग रहा ।