स्टेशन रोड थाना प्रभारी ने साइबर अभियान के तहत साइबर अपराधों की ग्रामीणों को दी जानकारी

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

 

नर्मदापुरम _ पिपरिया स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस के द्वारा 1 फरवरी से 11 फरवरी तक चलाये जा रहे साइबर अभियान के तहत आज दसवे दिन पुलिस चौकी मटकुली मे ग्रामीण क्षेत्र से बाजार आने वाले  नागरिकों को थाना प्रभारी के द्वारा साइबर अपराधों की जानकारी बाजार क्षेत्र एवं पुलिस चौकी पर मीटिंग के माध्यम से दी गयी ।

 

 

 

 

जिसमे थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस के द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि आजकल डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन फ्रॉड, गेमिंग फ्राड एवं गलत तरीके से भेजे गए मैसेज लिंक आदि को क्लिक न करें साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI ) का इस्तेमाल बहुत ही सावधानी पूर्वक करें अपनी पर्सनल डिटेल्स अपने पर्सनल अकाउंट की जानकारी किसी को भी ना दें कोई भी व्यक्ति अगर आपसे कहता है की में पुलिस अधिकारी बोल रहा हूँ तो इस प्रकार के फोन कॉल की सत्यता की जाँच अपने नजदीकी पुलिस थाने मे जाकर जरूर करले एव फर्जी डिजिटल अरेस्ट कॉल की जानकारी तत्काल अपने पास के पुलिस थाने व पुलिस चौकी में जाकर वहाँ उपस्थित पुलिस अधिकारी को दे जिससे आपके साथ होने वाली कोई बड़ी घटना को टाला जा सके साथ ही बैंक संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अगर आपको फोन आता है तब भी आप अपनी सम्बंधित बैंक की ब्रांच मे जाकर संपर्क करें एव अपनी कोई भी बैंक संबंधित डिटेल शेयर ना करें आप इस प्रकार के अपराधो से डरे नहीं सिर्फ सजग रहे एवं अपराधियों के द्वारा दिए गए लालच के चंगुल में ना आए ।

 

थाना प्रभारी द्वारा ग्रामणों एव वहा उपस्थित महिलाओ को बताया गया कि किसी भी प्रकार के यौन शोषण अपराध की जानकारी ना छुपाए यदि आपको आपके आसपास थोड़ी सी भी कोई चीज को लेकर खतरा महसूस होता है तो आप अपने निकटतम थाने में उपस्थित महिला अधिकारी को इसकी सूचना अवश्य दें आपके द्वारा दी गई सूचना में आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा महिला एवं पुरुष सभी प्रकार के अपराधों के प्रति सचेत रहें ।

 

बाजार एव चौकी पर उपस्थित सभी महिला एवं पुरुषो को साइबर संबंधित दिशा निर्देशों के साथ सायबर सम्बंधित पंपलेट भी थाना प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा वितरित किए गए ।

 

उक्त कार्यक्रम के दौरान स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस, सरपंच मटकुली नेहा धुर्वे, मटकुली चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक पंकज नामदेव, प्रधान आरक्षक हरिओम रजक, आरक्षक सतीश पटैल, महिला आरक्षक वंदना उइके बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129