
बंसल हॉस्पिटल का निशुल्क संतान हीनता निवारण शिविर 13 फरवरी हथवास चौराहा पर
नर्मदापुरम। 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक पिपरिया के ग्राम पंचायत हथवांस में विशाल निःशुल्क संतान हीनता निवारण शिविर का आयोजन भारत की सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटल बंसल द्वारा आयोजित किया जा रहा है । जिसमें बंसल हॉस्पिटल की जानीमानी डॉ. देवांशी मिश्रा (एमबीबीएस, एमडी, डीएनबी, एमएनएएमएस, फैलोशिप इन रिप्रोडक्टिव मेडिसिन) (पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा इन IVF & आरएम (जर्मनी) द्वारा मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया जाएगा ।
यह कैंप दोपहर 12 से 3 बजे तक स्थानः ऊषा देवी हेल्थ केयर क्लिनिक (डॉ. मयंक दुदानी),, हथवांस तिराहा, आईडीबीआई बैंक के सामने, पिपरिया (म.प्र) पर आयोजित होगा ।
जिसमे परीक्षण हेतु रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
तो शीघ्र ही इन नंबरों पर कॉल या मैसेज करें जिससे आपके परिवार में खुशियों की बहार आ सके।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
70241 09627, 70241 61204
हेल्पलाईन: 0755 4086000 शाहपुरा, भोपाल (म.प्र.) | www.bansalhospital.com