
दिल्ली चुनाव में ऐतिहासिक जीत का पिपरिया और पचमढ़ी में भाजपा ने मनाया जश्न
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मंगलवारा चौराहे पिपरिया, पचमढ़ी एवं भाजपा कार्यालय में दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत की खुशी के अवसर पर पटाखे फोड़ कर मिठाई खिलाकर कर जश्न मनाया गया ।
वही पचमढ़ी में क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता नवनीत नागपाल, मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, पूर्व जिला सतर्कता निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय, श्रीमती ममता ठाकुरदास नागवंशी, मनोज पाल, जिला उपाध्यक्ष गोपालदास दुदानी, मंडल अध्यक्ष प्रशांत रघुवंशी, राजा भैया पटेल, सरोज सिलावट, मिर्ज़ा यूसुफ बेग, बृजमोहन पाठक, गिरिधर मल्ल, हेमंत भनरबार, शिव स्थापक, सलीम खान मंसूरी, ओम प्रकाश वर्मा, अमन कटकवार आदि भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।