
100 डायल में पदस्थ आरक्षक ओर पायलेट की सूझबूझ से बची युवक की जान
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मंगलवारा थाना पिपरिया के अंतर्गत ईदगाह के पास रहने वाले युवक नीरज सराठे पिता नारायण सराठे उम्र करीब 32 साल ने आत्महत्या करने के कोशिश की ।
100 डायल में पदस्थ आरक्षक अमरदास कलम ने बताया कि हेड ऑफिस से इवेंट मिला कि कोई युवक आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा हैं इवेंट मिलते ही पायलट संजय पटेल के साथ मौका स्थल पर पहुंच देखा कि एक युवक ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया जो अत्याधिक शराब के नशे में था उसने ब्लेड लगे उस्तरे से वह अपने गले को लहूलुहान कर आत्महत्या की कोशिश कर रहा है तभी उसको बातों में फसा कर दरवाजा खुलवाकर तुरंत ही सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहा उसका इलाज जारी है ।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार युवक द्वारा पहले भी इस प्रकार की 3 से 4 बार कोशिश कर चुका है ।