पिपरिया-चांदोन-साईखेडा मार्ग स्टेट हाइवे घोषित किया जाए एवं साईं खेड़ा में दुधीनदी पर हो सेतू निर्माण
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल।
पिपरिया-चांदोन-साईखेडा मार्ग स्टेट हाइवे घोषित किया जाए एवं साईं खेड़ा में दुधीनद खेड़ा -चांदोन -पिपरिया मार्ग दूरी लगभग 35किमी स्टेट हाइवे घोषित हो, साईं खेड़ा -पिपरिया मार्ग अभी जीर्ण शीर्ण अवस्था में है,एवं यह मार्ग साईं खेड़ा से चांदोन तक प्रधानमंत्री मंत्री सडक योजना से बना एवं चांदोंन से पिपरिया लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित है जोकि जगह जगह से क्षतिग्रस्त है, जिसमें आम नागरिक को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है, आजादी से पूर्व के इस मार्ग की स्थिति बहुत खराब है साईंखेड़ा में दुधि नदी पर सेतु नहीं है जिससे ग्रामीण साईं खेड़ा आने के लिए जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं साईं खेड़ा पिपरिया मार्ग को स्टेट हाइवे घोषित कर एम पी आर डी सी के द्वारा मार्ग का निर्माण हो क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण मार्ग है जिससे पिपरिया विधानसभा के लगभग 100 ग्रामों के ग्रामीण आना-जाना करते हैं इसलिए यह उच्च क्षमता का मार्ग निर्मित होना चाहिए, क्षेत्र के प्रमुख नगर साईखेड़ा को पिपरिया से जोड़ने वाला बहुत पुराना मार्ग इस मार्ग के निर्माण से क्षेत्र की दशा एवं दिशा सुधर जाएगी एवं इसका लाभ क्षेत्र के नागरिकों विद्यार्थियों व्यापारियों कृषक मजदूरों सभी को इसका लाभ मिलेगा शासन यदि चाहे तो स्टेट हाईवे 44b घोषित करके इसको साईं खेड़ा से पिपरिया तक बनाया जा सकता है साईं खेड़ा नगर के नागरिकों एवं पिपरिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के द्वारा साईं खेड़ा में दुधि नदी पर सेतु निर्माण एवं साईं खेड़ा चांदोन पिपरिया मार्ग की के निर्माण की मांगलंबे समय से की जा रही है लेकिन शासन प्रशासन का आज तक ध्यान नहीं गया है , पिपरिया साईंखेड़ा मार्ग का निर्माण हो जाने से किसानों को अपनी फसल पिपरिया अनाज मंडी ले जाने में सहूलियत होगी ,पिपरिया विधानसभा के दर्जनों गांव के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने साईं खेड़ा आने जाने में सहूलियत होगी जनहित में पिपरिया चादोन साईं खेड़ा मार्ग एवं साईं खेड़ा में दूधी नदी पर सेतु का निर्माण तथा इस मार्ग को स्टेट हाईवे घोषित होना चाहिए