
बाहरी लोगों का कॉलेज आने हस्तक्षेप करने सहित अन्य मांगों को कलेक्टर के नाम एनएसयूआई ने दिया ज्ञापन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – शहीद भगत सिंह कॉलेज पिपरिया में लगातार हो रहे विवादों के कारण कॉलेज की छवि खराब हो रही है जिसने राजनीतिक अखाड़े का रूप ले लिया है, लगातार ज्ञापन का दौर चल रहा है ।
एनएसयूआई और कॉलेज के छात्रों ने समस्या को लेकर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार नीरज सिंह बैस को सौंपा, एनएसयूआई कॉलेज अध्यक्ष रोहित सोलंकी के नेतृत्व में छात्रों ने प्रशासन से तुरंत समाधान करने की मांग की ।
एनएसयूआई कॉलेज अध्यक्ष रोहित सोलंकी ने बताया कि कॉलेज में बाहरी लोगों की अनावश्यक आवाजाही बढ़ रही है जिससे छात्र-छात्राओं में असुरक्षा का माहौल बन रहा है और पढ़ाई पर असर पड़ रहा है, उन्होंने प्रशासन से मांग की कि कॉलेज परिसर में केवल अधिकृत छात्रों को ही प्रवेश दिया जाए और इसके लिए आईडी कार्ड अनिवार्य किया जाए, इसके अलावा छात्राओं की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने और असामाजिक तत्वों पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग भी की गई, छात्रों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता दी जाए और उनका शीघ्र समाधान किया जाए यदि जल्द ही उचित कदम नहीं उठाए गए तो एनएसयूआई और छात्र मिलकर उग्र आंदोलन करने पर विवश होगे ।
इस ज्ञापन के दौरान छात्र नेता आरिफ अली जयदीप बेमन के साथ आनंद गुर्जर, निखिल चौकसे कुणाल मेहरा, सौरभ गुर्जर, प्रशांत गुर्जर, आशुतोष ठाकुर, रामेश्वर पटेल, सागर ठाकुर, अभिषेक वर्मा, अरमान शाह, अभिषेक नोरिया, आकाश मेहरा, अरमान खान, अनुराग बाथरे सभी छात्र नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे ।