नर्मदा प्रकटोत्सव दिवस पर परिवर्तित रहेगी यातायात व्यवस्था, सेठानी घाट के आसपास के मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

नर्मदापुरम _ नर्मदापुरम जिले के यातायात उप पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि नर्मदा प्रकटोत्सव दिवस के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा, व्हीआइपी भ्रमण को दृष्टिगत रखते हुए यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है जिसमें, 1 – एकता चौक, इंद्रा चौक, हलवाई चौक, सेंट्रल बैंक तिराहा, मेनबोर्ड चौराहे से नर्मदा घाट की तरफ जाने वाले मार्गों पर समस्त प्रकार के वाहनो का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा ।

 

 

                 

 

2 – सेठानी घाट की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के दो पहिया वाहनो की पार्किंग सेठ गुरु प्रसाद स्कूल मैदान में निर्धारित की गयी है अतः अस्पताल तिराहा से केवल दो पहिया वाहन, विशिष्ट व्यक्तियों के वाहन एवं शासकीय कार्य में लगे अधिकारियों के वाहन जा सकेंगे ।

 

 

3 – शहर के अंदरूनी मार्गों पर श्रद्धालुओं की सुविधा की दृष्टि से एवं व्हीआइपी आवागमन के मार्ग पर सुरक्षा की दृष्टि से सड़क के किनारे किसी भी प्रकार के वाहन का खड़ा करना प्रतिबंधित रहेगा, व्हीआइपी मार्ग हेलीपेड से केन्द्रीय विद्यालय, एसपीएम के अंदर से सर्किट हाउस तक रहेगा एवं वापसी का मार्ग बीएसएनएल चौराहा, एजेके तिराहा, वृद्धजन पार्क, बड़ तिराहा होकर भोपाल मार्ग रहेगा, व्हीआइपी के आगमन और प्रस्थान के दौरान संबंधित मार्ग 10 मिनट पूर्व बंद कर दिया जाएगा जो प्रस्थान के लगभग 5 मिनट उपरांत खोला जाएगा ।

 

 

4 – एकता चौक से पर्यटन घाट होकर झंडा चौक तक जाने वाले मार्ग में विशिष्ट अतिथिगण के वाहनो हेतु पिक एंड ड्रॉप की सुविधा उपलब्ध रहेगी अतिथियों को ड्रॉप करने के पश्चात् वाहन सेठ गुरु प्रसाद स्कूल मैदान या एसएनजी मैदान पर वाहन पार्क कर सकेंगे उक्त मार्ग पर शासकीय अथवा किसी भी प्रकार के वाहन की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी ।                          

 

5 – व्यवस्था में लगे समस्त शासकीय वाहन सम्बंधित अधिकारी को कर्तव्य स्थल पर छोड़कर सेठ गुरु प्रसाद स्कूल मैदान या एसएनजी मैदान पर वाहन पार्क करेंगे ।

 

 

 

 

                                 

 

 पार्किंग व्यवस्था निम्न रहेगी            

 

1 – सेठ गुरु प्रसाद स्कूल मैदान – केवल दो पहिया वाहन, विशिष्ट अतिथि, शासकीय वाहन एवं मीडिया से संबंधित वाहन ।

 

2 – एसएनजी मैदान में समस्त दो पहिया व चार पहिया वाहन ।

 

3 – दशहरा मैदान -समस्त दो पहिया व चार पहिया वाहन ।   

 

4 – इंदिरा चौक पर दोपहिया एवं चारपहिया वाहन पुलिस प्रशासन ने निर्धारित व्यवस्था का पालन करने और श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए सहयोग की अपील की हैं ।

 

व्हीआइपी आगमन और प्रस्थान के दौरान असुविधा से बचने के लिए परिवर्तित मार्ग के उपयोग की सलाह दी जाती है व्यवस्था के दौरान सिर्फ आपातकालीन वाहनों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आवागमन की सुविधा रहेगी ।

 

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129