
होटल यशराज में युवक ने लगाई फांसी तीन पन्नों का मिला सुसाइड नोट में लिखे मिले लोगों के नाम, किया आइपीएल क्रिकेट सट्टे का जिक्र
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ नर्मदापुरम शहर के पिपरिया रोड स्थित यशराज होटल में रविवार दोपहर को एक युवक ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली जानकारी के अनुसार पुलिस को रूम से तीन पेज का सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें युवक ने लोगों के नाम लिखे हैं साथ ही क्रिकेट सट्टे का जिक्र भी किया गया है, मृतक की पहचान 31 वर्षीय अमित दीवान के रूप में हुई है जो नर्मदापुरम शहर के हाउसिंग बोर्ड इलाके का निवासी था ।
परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से पहले मीनाक्षी चौक पर शव रखकर चक्काजाम किया परिजन तंग करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की गई करीब 1 घंटे चक्काजाम किया गया ।
जानकारी के मुताबिक मृतक अमित दीवान शहर के एक लेटेस्ट मोबाइल की दुकान पर काम करता था शनिवार दोपहर में उसने यशराज होटल में एक रूम लिया जहां रात भर रहा सुबह चेकआउट के दौरान जब वह रूम से बाहर नहीं आया तो होटल के कर्मचारियों ने पहले जाकर दरवाजा खटखटाया और आवाज दी करीब आधे घंटे फिर दरवाजा खटखटाया तब भी कोई हलचल नहीं तो होटल के मैनेजर ने मास्टर चाबी से दरवाजा खोल दरवाजा खोलते ही अमित खिड़की के पास फांसी के फंदे पर मटका दिखा होटल से देहात थाने को सूचना दी गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को मिले तीन पेज के सुसाइड नोट में अमित ने लिखा कि वह कुछ लोगों से परेशान हो चुका था और इसी कारण उसने आत्महत्या का कदम उठाया उसने आईपीएल क्रिकेट सट्टे का जिक्र करते हुए लिखा कि उसने पैसे दिए थे लेकिन वै लोग उससे और पैसे मांग कर रहे थे वहीं उसने सुसाइड नोट में लिखा है मैं जीना चाहता हूं ।
देहात थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण चौहान ने बताया कि कमरे से एक मोबाइल बिल पर लिखा सुसाइड नोट मिला है जिसे जप्त कर लिया गया है सुसाइड नोट के आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी ।