
शहिद भगत सिंह महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य को हटाने की मांग लेकर छात्र पहुंचे थाने एवं विधायक निवास, प्राचार्य पर लगाया अभद्रता का आरोप
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ शासकीय भगत सिंह कालेज पिपरिया में चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, शुक्रवार को कॉलेज छात्र पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी के निवास स्थान पहुंचे और प्रभारी प्राचार्य को हटाने की मांग की वहीं दूसरी ओर ज्ञापन देने मंगलवारा थाने भी पहुंचे जिसमे प्राचार्य पर अभद्रता करने का आरोप लगाया ।
कालेज छात्रों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि ये सभी छात्र शहीद भगतसिंह कॉलेज पिपरिया में अध्ययनरत है, महाविद्यालय में पिछले माह से माहौल बहुत खराब है कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाता है एवं प्राचार्य इनसे अभद्रता एवं अपशब्दों का प्रयोग करते है जिससे सभी बहुत परेशान हो चुके है और इनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है, कॉलेज में परीक्षा की कॉपी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों से चेक करायी जाती है जिसका वीडियो भी बनाया गया है, उक्त मामले को गंभीरता से लिया जाए जिससे छात्रों का भविष्य अंधकारमय ना हो ।
आपको बता दे कि विगत कई दिनों से शासकीय भगत सिंह कालेज में विभिन्न गतिविधियां सामने आ रही है जिससे छात्रों की शिक्षा पर प्रभाव पड़ रहा है लगातार हो रहे प्राचार्य के स्थानांतरण भी चर्चा के केंद्र रहे है ।