
लोकल यूथ (सर्वेयर) अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे तहसील कार्यालय सौंपा ज्ञापन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ गुरुवार को पिपरिया विकासखंड के दर्जनों लोकल यूथ (सर्वेयर) अपनी विभिन्न मांगों एवं समस्या के निराकरण हेतु तहसील कार्यालय पहुंचे एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिशा श्रीवास्तव के नाम नायब तहसीलदार तीरथ लाल इरपाची को एक ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि हम लोगों को शासकीय कार्य के दौरान कई समस्या आती है जिसका शीघ्र निराकरण आवश्यक है, उक्त मांगो में बताया गया कि गिरदावली की खसरे की दूरी 50 मीटर होना चाहिए, लोकल यूथ (सर्वेयर) को बिना कारण के या बिना सूचना के अपने पद से बाहर न किया जायें, मासिक मानदेय एवं नियमित रोजगार प्रदान किया जावें, पटवारी सहायक (सर्वेयर) पद पर नियमित रूप से स्थाई किया जावे, सर्वेयर को शासन द्वारा पहचान पत्र जारी किया जावें, धान के समय की गई गिरदावली की पेमेन्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है जिसे दिलाया जावें, यदि किसी सर्वेयर का कार्य करते समय कोई दुघर्टना एवं शारीरिक क्षति होती है तो सर्वेयर को बीमा सुरक्षा, आर्थिक क्षतिपूर्ति राशि शासन द्वारा दिलाई जावें, सी.यू.जी. सिम शासन की ओर से उपलब्ध कराई जावे जिससे राहत मिल सके ।