पत्रकार,थाना स्टाफ और समाज सेवी संगठन AJ STAR CLUB PIPARIYA ने मिलकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
4 वर्ष पूर्व 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद 40 जवानों की शहादत को याद करते हुए कल पिपरिया का हृदय स्थल मुख्य चौराहे पर पत्रकार बंधु, मंगलवारा थाना स्टाफ एवं AJ STAR CLUB के सभी सदस्यों ने एकत्रित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। क्लब की बालिकाओं ने बताया कि पुलवामा में आतंकियों द्वारा किये गए कायराना हरकत की हम निंदा करते है और हम हमारे वीर शहीद जवानों को कभी नही भूल सकते, उनका बलिदान हमारे देश के लिए अतुल्य है, क्लब के सदस्यों ने भारत माता की जय और वीर जवान अमर रहे के नारे लगाए। क्लब के सदस्यसंस्थापक-अजय सराठे ,सह संस्थापक- राहुल सराठे, अनिल पटेल, निहाल कतिया, अभिषेक पटेल
बालिकाएं- समृद्धि सेन,लावण्या गोस्वामी, रिया सिलावट,निशी पटेल,सिद्धि पटेल,सिद्धि राजपूत,प्रकृति श्रीवास्तव,नमामि दुबे,कीर्ति शुक्ला,भक्ति पाठवा,खुशी पटेल,दिव्या,क्षमा, रूही,कृतिका, चांदनी, संजना, तुलशा, मोहिनी, प्रियंका, आरती मीना, बालक- संस्कार ठाकुर, पीयूष साहू प्रियांशु अग्रवाल राज पटेल संस्कार पटेल पवन रघुवंशी जिज्ञासु भन्नारिया सम्रद्ध सेन आदित् साहू राज ठाकुर ओम ठाकुर आर्यन रघुवंशी आकाश पूर्विया एवं समस्त ए जे स्टार क्लब मौजूद रहा।