
वृक्ष मित्र संस्था लगातार कर रहे है पौधारोपण आज संस्था का 45 वां पौधारोपण कार्यक्रम हुआ संपन्न
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ समस्त वरिष्ठ साथी, वृक्ष मित्रों एवं नारी शक्ति द्वारा आज वृक्ष मित्र संस्था के समस्त वृक्ष मित्रो एवं मातृ शक्ति द्वारा आज दोपहर 12.00 बजे वृक्ष मित्र संस्था पिपरिया द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पिपरिया के परिसर में किया गया, वहा पर मोरछली के पौधों का पौधारोपण किया गया ।
कार्यक्रम में गोपाल सिंह राज द्वारा पौधारोपण के महत्व पर गीत सुनाया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद राय द्वारा अपने संबोधन में पौधारोपण के महत्व को बताया एवं वृक्ष मित्र संस्था पिपरिया के पौधारोपण कार्य की सराहना की, कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी राम पटेल द्वारा बीमा सखी योजना की उपयोगी जानकारी दी, अंत में आभार विनोद नायक द्वारा व्यक्त किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला दिशा सतर्कता निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की पेड़ों से मनुष्य को ऑक्सीजन मिलती है अभी हमने विगत दिनों कोरोना काल के समय ऑक्सीजन की कमी को महसूस किया यदि हर जगह पौधों का रोपण हो तो मनुष्य स्वस्थ रहेगा उन्होंने वृक्ष मित्र संस्था के संस्थापक गोपाल किरण राज की प्रशंसा करते हुए कहा की पूरी पिपरिया को एवं आसपास के गांव को हरा भरा बनाने में गोपाल राज एवं उनकी पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान है ।
कार्यक्रम में वृक्ष मित्र संस्था के संस्थापक गोपाल किरण राज, सचेतक विनोद नायक, मुख्य अतिथि पूर्व जिला दिशा सतर्कता निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय, वृक्ष मित्र वरिष्ठ सेवा निवृत शिक्षक एम एल नायक, वृक्ष मित्र अन्नू ठेकेदार, संजय भोसले, जी पी मिश्रा, विनोद कौशिक, योगेंद्र पुरोहित, अमित वर्मा, शिवशंकर यादव, मिथलेश कीर, गोपाल खंडेलवाल, एल एस राजपूत, गोपाल साहू, अनुज यादव, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पिपरिया के प्राचार्य अशोक केवट एवं समस्त स्टाफ वरिष्ठ नागरिक मंच पिपरिया के महासचिव ओ पी सिंह, सुभाष चंद्रा, रमेश गौर, संचार संस्था से मनजिंदर सिंह ज्ञानी, ईश्वर सिंह राठौर, पप्पू भैया, भारतीय जीवन बीमा निगम पिपरिया के शाखा प्रबंधक विष्णु यादव, विकास अधिकारी राम पटेल, मातृ शक्ति किरण राज, पार्षद हर्षालता राजपूत, श्यामलता मेहरा, आशा राज, सेजल मालवीय, दिव्या सिलावट, एवं आईटीआई के बालक बालिकाओं ने पौधारोपण कर प्रकृति को हरा भरा बनाने में अपना योगदान दिया ।