
पचमढ़ी रोड पर भीषण कार हादसा सुबह तेज रफ्तार कार फिल्मी स्टाइल में पेड़ से टकराई, मची चीख पुकार
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम_ छिंदवाड़ा से ओंकारेश्वर भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर उलट पलट हो गई जिसमे कार में सवार 5 लोगों को चोटें आई है घायलों में तीन पुरुष एवं दो महिलाएं शामिल है ।
108 एंबुलेंस के चालक नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह करीबन 4:15 बजे सूचना मिली कि पिपरिया के पचमढ़ी रोड पर ग्राम डोकरीखेड़ा के पास एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है घटना की जानकारी लगते ही तुरंत मौका स्थल पहुंचे घायलों को अस्पताल लेकर आए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है जिसमें सवार छिंदवाड़ा जिले के ग्राम बिछुआ निवासी संग्राम सिंह, आशीष, सूरज, संगीता एवं मधु को चोटें आई है जिन्हें पिपरिया शासकीय अस्पताल में उपचार दिलाकर वापस छिंदवाड़ा जिले बस द्वारा पहुंचवाया गया ।