
जबलपुर के टिमरी पाटन में हुई चार युवकों की हत्या के संदिग्ध आरोपी पचमढ़ी से गिरफ्तार
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पचमढ़ी _ 27 जनवरी को जबलपुर के पाटन क्षेत्र में हुए दो पक्षों के विवाद में चार लोगों की मौत हो गई थी एवं अन्य दो घायल बताए गए है हत्या के बाद आरोपी जबलपुर से भाग कर पचमढ़ी के समर्थ होम स्टे में पहुंचे थे सूचना की जानकारी लगते ही जबलपुर पुलिस स्थानीय पुलिस एवं पचमढ़ी पुलिस ने होटल पहुंच सात संदिग्ध को गिरफ्तार किया है जिन्हें जबलपुर पुलिस अपने साथ ले गई है ।
सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद था इसी बात पर दोनों पक्षों में सुबह 9:30 एक बैठक थी उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि सामने का पक्ष साहू परिवार हथियारों से लैस है और मौका पाते ही इनके द्वारा सभी पर चाकुओं और डंडों से वार कर दिया इसमें दूसरे पक्ष के चार लोगों की मौत हो गई है जिसमें मृतक अनिकेत दुबे, गुंजन पाठक, चंदन पाठक, समीर दुबे बताया गया है, गिरफ्तारी के लिए शव रखकर प्रदर्शन- स्वजन ने घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर नाराजगी जाहिर करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की थी जबलपुर पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की है इसके बाद मामले की पूछताछ जबलपुर पुलिस द्वारा की जाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।