युवा मोर्चा के आह्वान पर युवाओं ने किया रक्तदान
शोभापुर – कोरोना कॉल के दौरान आगे महामारी से लड़ने के दौरान रक्तदान का संचय किया जा रहा है, इस रक्तदान के संचय में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रांशु राने ने जिले भर में रक्तदान की मुहिम के तहत शोभापुर में भी युवाओं से रक्तदान करने को प्रेरित कर रहे है ।
इसी श्रंखला में शोभापुर से दिनेश पुरविया, रोशन गौर और दीपक कुशवाहा ने रक्तदान करके युवा मोर्चा के आह्वान को सफल बनाया ।
इस मौके पर मण्डल महामंत्री शरद दुबे , हैप्पी नामदेव, संदीप, हर्षित, उपस्थित रहे ।
इस दौरान मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए जागरूक किया गया ।