सातनेर में गणतंत्र दिवस पर जगदम्बा नवीन प्राथमिक शाला के नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा एक शाम वतन के नाम प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजन किया गया

रिपोर्टर प्रमोद सोनी
आठनेर :-
एक शाम वतन के नाम
तहसील मुख्यालय से 10 की.मी. की दूरी पर स्थित ग्राम सातनेर में गणतंत्र दिवस पर जगदम्बा नवीन प्राथमिक शाला के नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा एक शाम वतन के नाम प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजन किया गया रात्रि एक शाम वतन के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान देर रात्रि तक देशभक्ति के तराने गूंजे। रंग-बिरंगी लाईट के बीच विभिन्न स्कूलों के छोटे-बड़े विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां देकर दाद बटोरी। आयोजन के दौरान पूरा परिसर खचाखच भरा नजर आया। बड़ी संख्या में लोग विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुतियां देखने के लिए जमे रहे। हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी लोग बाजार चौक
में इस कार्यक्रम को देखने उपस्थित हुए ।
इस अवसर पर जगदम्बा नवीन प्राथमिक शाला में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति ग्राम के श्री में कमल पटेलजी धाकड़ द्वारा ध्वजा रोहन किया गया । इस अवसर पर जनपद सदस्य संतोष जी धाकड़ तिलक अमरूते दीना धाकड़ शाला परिवार से श्री राम धाकड़ शेख रफीक कुरैशी विलाश सोनी विक्की पोहंकर एवम् अन्य शाला परिवार उपस्थित थे ।
सभी स्कूलों से बच्चे बाजार चौक स्थित कन्या प्राथमिक शाला से होते हुए ग्राम में प्रभात फेरी में शामिल हुए लोग अपने बच्चो को देखने के लिए बाजार चोक में तरह तरह की झकिया जो जगदम्बा नवीन प्राथमिक शाला द्वारा निकाली गई उन्हें देखने के लिए काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
अवसर पर सुबह से बच्चो में हर्ष उल्लास देखा गया।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129