
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया में हुआ बाल मेला एवं विज्ञान महोत्सव का आयोजन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ नगर के बनखेड़ी रोड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया में आयोजित हुए शिशु नगरी बाल मेला एवं विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें करीब 300 से अधिक प्रतिभागी बच्चों ने शामिल होकर अपना हुनर दिखाया, छोटे-छोटे बच्चों ने सुंदर सुंदर नृत्य कर कार्यक्रम में समा बांधा तो वहीं बडे़ स्कूली बच्चों ने विज्ञान के माॅडल तैयार कर खान पान के स्टाल लगाए जिसका उपस्थित अतिथियों ने आनंद उठाया ।
इस मौके पर सांसद दर्शन सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि एक पिता जितना प्रेम अपने बच्चों से करता है उससे कहीं ज्यादा प्रेम शिक्षक करता है ।
मुख्य वक्ता के रूप में चाणक्य बक्शी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार प्राप्त करना है तो उन पालकों को अपने बच्चों को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दाखिला करना पडेगा ।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नर्मदापुरम नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विद्या भारती मध्य भारत प्रांत के सह संगठन मंत्री अनिल अग्रवाल, मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सह कार्यवाह चाणक्य बक्शी रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षैत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीना नवनीत नागपाल, नर्मदापुरम विभाग के विभाग समन्वयक रामकुमार व्यास, कार्यक्रम की अध्यक्षता केशव स्मृति शिक्षा समिति पिपरिया के अध्यक्ष बलराम सिंह बैस मंचासीन रहे ।
इस मौके पर समिति के पदाधिकारी रमेशचंद्र राय, पूर्व जिला दिशा निगरानी समिति सदस्य ( भारत सरकार ) अरविंद राय, निरंजन वैष्णव, विवेक महेश्वरी, गुलाब बैंकर, जयप्रकाश पटेल, प्रमोद शर्मा, श्रीमती मोनिका तिवारी, श्रीमती पूजा अग्रवाल पुष्पक पटेल, ओमप्रकाश वर्मा, विद्यालय के पूर्व छात्र, पत्रकार बंधु सहित बच्चों के पालक कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन कक्षा सेकंड की बहन माही रघुवंशी एवं आभार प्राचार्य बसंत कुमार पटेल ने किया ।