
मिशन वात्सल्य :- पोक्सो एक्ट के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन
संवादाता:- हेमंत पटेल
महिला बाल विकास परियोजना बनखेड़ी के द्वारा मिशन वात्सल्य के अंतर्गत पोक्सो एक्ट के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें वर्णित सभी अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई बालकों को यौन से संरक्षण अधिनियम एवं पोक्सो एक्ट के बारे में श्री अनिल कुमार चौधरी परियोजना अधिकारी द्वारा विस्तृत प्रकाश डाला एवं भारतीय न्याय संहिता में वर्णित नए कानूनों के बारे में भी जानकारी दी गई गुड टच बेड टच के बारे में भी जानकारी दी गई सरकार द्वारा बालकों,बालिकाओं,महिलाओं के संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों से भी सभी को अवगत कराया गया कन्या शाला के प्राचार्य द्वारा भी शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों से सभी को अवगत कराया पोक्सो एक्ट के बारे में सभी से चर्चा भी की गई एवं सभी की शंकाओं का समाधान किया गया महिला हेल्पलाइन नंबर1091,181 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर1098 ,पुलिस द्वारा संचालित डायल 100 का उपयोग किसी भी समय जब कोई समस्या हो तो कर सकते है आभार व्यक्त पर्यवेक्षक श्रीमती मीना श्रीवास्तव के द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम में महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक,कार्यकर्ता,स्कूल के प्राचार्य एवं स्टाफ के सदस्य साथी उपस्थित रहे ।