
महिला बाल विकास परियोजना ने मिशन वात्सल्य के अंतर्गत पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन कर दी जानकारी
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ महिला बाल विकास परियोजना पिपरिया के द्वारा मिशन वात्सल्य के अंतर्गत पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें वर्णित सभी अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई ।
बालकों को यौन से संरक्षण अधिनियम एवं पॉक्सो एक्ट के बारे में परियोजना अधिकारी अनिल कुमार चौधरी द्वारा विस्तृत प्रकाश डाला एवं भारतीय न्याय संहिता में वर्णित नए कानूनों के बारे में भी जानकारी दी गई, गुड टच बेड टच के बारे में भी जानकारी दी गई सरकार द्वारा बालकों,बालिकाओं, महिलाओं के संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों से भी सभी को अवगत कराया गया, कन्या शाला के प्राचार्य द्वारा भी शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों से सभी को अवगत कराया ।
मंगलवारा थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक मोनिका सिंह के द्वारा पॉक्सो एक्ट के बारे में सभी से चर्चा भी की गई एवं सभी की शंकाओं का समाधान किया गया महिला हेल्पलाइन नंबर 1091, 181 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर1098, पुलिस द्वारा संचालित डायल 100, 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर का उपयोग किसी भी समय जब कोई समस्या हो तो कर सकते है ऊर्जा डेस्क थाने में संचालित है उसके बारे में भी बताया गया, महिलाओं का शोषण यदि होता है तो महिला हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकते हैं ।
शिक्षा विभाग से शर्मा जी के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर सार गर्भित गीत बुंदेली भाषा में वर्णित किया गया, आभार व्यक्त पर्यवेक्षक श्रीमती सरिता रघुवंशी के द्वारा किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में पुलिस विभाग से महिला आरक्षक श्यामा धुर्वे महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक, कार्यकर्ता, प्राचार्य एवं स्टाफ के सदस्य साथी उपस्थित रहे ।