
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बेतुल में माझी संगठन ने रैली का आयोजन किया गया।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123वी जयंती के अवसर पर
माझी संगठन ने रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम अपनी 21 सुत्रीय मांग को लेकर डिप्टी कलेक्टर नितिन टाले को ज्ञापन सौंपा । डिप्टी कलेक्टर को फूलों का गुलदस्ता भेंट उन्हें मझी संगठन द्वारा शुभकामनाएं प्रस्तुत की ।
संगठन ने पंचायत चुनावों में आरक्षण की मांग को रखा है
और आरक्षण में जो त्रुटियां है उन्हें सुधार करने की मांग की है
उन्होंने कहा कि, किसी भी वार्ड में जिस भी जाती के सदस्यों की अधिकता है, वहां उस जाती वर्ग को आरक्षण दिया जाए.
माझी सरकार’ आदिवासियों की ज्वलंत समस्या को लेकर चर्चा की साथ ही पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, जल, जंगल, जमीन के संरक्षण को लेकर काम करती रहती है. ‘माझी सरकार’ के जिले में 40 हजार सदस्य सक्रिय कार्यकर्ता हैं. जो पिछले 50 साल से इसी तरह नेताजी की जयंती मनाते आ रहे है