
अंतरिम जमानत के बाद 10 वर्ष से फरार हत्या एवं हत्या के प्रयास के मामले का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के द्वारा जिले में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को पुराने आपराधिक प्रकरणों में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये दिशा निर्देश दिये गये थे ।
इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी पिपरिया मोहित कुमार यादव के द्वारा थाना प्रभारी पिपरिया को टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित गया था ।
मंगलवारा थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय ने बताया कि वर्ष 2008 में थाना पिपरिया के अपराध क्रमांक- 413/2008 धारा 147, 148, 149, 307, 302 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट में दिनाँक 20.06.2008 को पचमढी रोड सेंट जोसफ स्कूल के सामने आरोपी दारासिंह गुर्जर, पंचम सिंह गुर्जर, राकेश गुर्जर, राहुल गुर्जर सभी निवासी डांडिया एवं सुनील वर्मा निवासी सिलारी, जगदीश गुर्जर निवासी पत्तरई, राजेन्द्र सोनी निवासी तिलक बार्ड, रवि किरण ब्राम्हण निवासी सांडिया रोड पिपरिया के खिलाफ दर्ज होकर अपर सत्र न्यायधीश पिपरिया में विचारण था, प्रकरण में प्रताप पिता रतनवन गोस्वामी एवं सोनू पिता प्रताप गोस्वामी निवासी इटारसी की हत्या हुई थी जिसमें विनोद पुर्विया निवासी माछा घायल हुआ था, प्रकरण में अपर सत्र न्यायधीश पिपरिया के द्वारा दिनाँक 11.01.2013 को अपने निर्णय में राजेन्द्र सोनी व रवि किरण को दोषमुक्त करते हुए शेष सभी आरोपियों को आजीवन कारावास से दण्डित किया गया था प्रकरण में दोषसिध्द सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल पिपरिया भेजा गया था ।
प्रकरण में सुनील पिता धनराज वर्मा निवासी सिलारी थाना पिपरिया का न्यायालय के रिहाई आदेश दिनाँक 17.05.2014 को 10 दिवस की अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया था जिसे अंतरिम जमानत के बाद केन्द्रीय जेल भोपाल में वापस समर्पण करना था किन्तु आरोपी सुनील वर्मा के द्वारा 10 दिवस की अंतरिम जमानत के बाद केन्द्रीय जेल भोपाल में नहीं जाकर फरार हो गया था जिसकी सूचना जेल अधीक्षक भोपाल के द्वारा न्यायालय पिपरिया को दी गयी थी, न्यायालय पिपरिया द्वारा आरोपी सुनील वर्मा निवासी सिलारी का गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था,आरोपी काफी शतिर प्रवत्ति का होने से निवास स्थान के अलावा अन्य जगहों पर तलाश करने पर भी नहीं मिल रहा था, पिपरिया पुलिस के द्वारा लगातार आरोपी के गिरफ्तारी के पृथक प्रयास किए जा रहे थे ।
वही मंगलवारा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सुनील वर्मा ग्राम सिलारी में देखा गया है तत्काल पुलिस बल भेजा गया, आरोपी सुनील वर्मा की गिरफ्तारी की गयी है, आरोपी को गिरफ्तारी वारंट के तारत्मय में न्यायालय पेश किया गया ।
उल्लेखनीय भूमिका में थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह राजपूत, गणेश राय, आरक्षक अफसर खान, मनोहर दायमा, अजमेर सिंह, चंद्रप्रकाश साहू की रही वही सराहनीय भूमिका में प्रधान आरक्षक विजय सिंह लोधी, आरक्षक विकाश मेहरा की रही ।