
बैतूल में अतिक्रमण हटाए गए गुमटीधारियों और सब्जी व्यपारियों के समर्थन में भाजपा ने भी मोर्चा खोल दिया है. इसी के चलते सब्जी व्यापारियों और गुमटीधारियों ने विशाल रैली का आयोजन किया।
रिपोर्टर- प्रमोद सोनी
ओकेश नाइक
बैतूल:-
बैतूल शहर में ‘अतिक्रमण हटाओ मुहिम’ के तहत भाजपा और कांग्रेस पार्टियां अपनी रोटियां सेकने लगी है।
हटाए गए गुमटी धारियों और सब्जी व्यपारियों का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. अब हटाए गए व्यापारियों के समर्थन में भाजपा ने भी मोर्चा खोल दिया है. BJP के प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने सीधे तौर पर जिला प्रशासन पर ये आरोप लगाया है कि पूरे देश भर में एकमात्र स्थानीय प्रशासन धन्ना सेठों के लिए काम कर रहा है. व्यापारियों को विश्वास में लिए बिना ये कार्रवाई की गई है, जो कि अनुचित है. व्यापारियों ने आज रैली निकाली जिसमें भाजपा नेताओं ने भी शिरकत की और प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा.
आज गुरूवार को न्यू बैतूल ग्राउंड से हटाए गए सब्जी व्यापारियों और गुमटी धारियों द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में भाजपा सांसद डीडी उइके, आमला विधायक योगेश पंडागरे, BJP के प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल समेत सैकड़ों की संख्या में व्यापारी उपस्थित थे.
विशाल रैली में हजारों की भीड़ में लोगों ने नारे भी लगाए ।
अब नेताओ का कहना हैं कि कांग्रेस नेताओ के कहने पर प्रशासन ने यह कदम उठाया है और गरीबों की रोजी रोटी छीन ली है प्रशासन ने उनकी रोजी रोटी कमाने से वंचित कर दिया है उन्होंने ऎसा नहीं करना चाहिए।
व्यवस्था में उनका पूरा सहयोग होंगा प्रशासन द्वारा इसकी व्यवस्था होने पर व्यवस्थित किया जाए ।