
नव वर्ष की पार्टी के लिए आबकारी विभाग की स्वीकृति अनिवार्य नहीं तो हो सकती है बड़ी कार्यवाही
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ नव वर्ष को लेकर देश भर में काफी उत्साह नजर आ रहा है साल के अंत को लेकर सभी आम जन काफी उत्साहित है जिसे मनाने पहले से ही कई प्रकार की तैयारियां की जा रही है ।
मगर सावधान अगर आप किसी होटल या रेस्टोरेंट में पार्टी की तैयारी कर रहे है तो हो जाइए सावधान अभी हाल ही में आबकारी विभाग द्वारा एक एडवायजरी जारी की गई है जो कि होटल संचालक रेस्टोरेंट एवं अन्य गार्डन संचालकों के लिए जारी की गई है जिसमे अगर आबकारी विभाग से इस उत्सव के लिए परमिशन ( स्वीकृति ) नहीं ली जाती तो हो सकता है बड़ा जुर्माना या कार्यवाही के लिए हो जाए सतर्क ।
पिपरिया आबकारी वृत प्रभारी नीलेश पवार ने बताया है कि नव वर्ष को लेकर किसी भी होटल या अन्य जगह पर शराब की बिक्री या इससे संबंधित कोई भी गतिविधि सामने आती है तो कार्यवाही की जाना तय है इससे लिए आबकारी विभाग या ऑनलाइन परमिशन आवश्यक है जिससे आप बड़ी कार्यवाही से बच सकते है ।