
पत्रकार सतीश नायक हत्याकांड, जिला ब्राह्मण समाज ने पुलिस अधीक्षक को सोपा ज्ञापन ,कठोर कार्रवाई की रखी मांग
ओकेश नाइक जिला ब्यूरो बैतूल
मुल्ताई चिचोली रोड पर, गोदना जोड़ के पास में सर कुचली हुई लाश मिली थी! जिसकी पहचान परिचय पत्र के आधार पर की गई थी। वह लाश पत्रकार सतीश नायक निवासी आमला की की थी ? बाद में जिसकी पहचान की गई ।जानकारी के अनुसार सतीश नायक पत्रकार अपनी बाइक से मंडीदीप से सवार होकर आमला के लिए निकले थे, की चिचोली के पास गोदना जोड़ पर किसी ने उसे उनकी सर कुचलकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि सतीश नायक पत्रकार की किसी से कोई रंजिश नहीं थी।वह ऑनलाइन के काम के साथ में दबंगता के साथ पत्रकारिता में सक्रिय थे। और इस तरह से उनकी अज्ञात लोगों द्वारा हत्या किए जाने से सकल ब्राह्मण समाज में रोश व्याप्त है? जिसके लिए जिला बैतूल ब्राह्मण समाज ने, पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन देकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है? गौरतलब है कि, इस घटना के तुरंत बाद ही, वहां पर एक और सर कटी लाश पाई गई थी, इस प्रकार चिचोली रोड पर किसी अज्ञात गिरोह द्वारा लूट करने की नीयत से ,सतत हत्याओं के मामले हो रहे हैं? पुलिस प्रशासन ने इस जगह पर तीखी नजर रखकर, ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ कर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए?