
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम बनखेड़ी के ग्रामों में हुआ आयोजित
होशंगाबाद-(बनखेडी )आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत गुरुवार को जिला पंचायत कार्यालय से जिला अधिकारियों का दल बस द्वारा विकासखंड बनखेड़ी रवाना हुआ।
कलेक्टर धनंजय सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह द्वारा ग्राम पंचायत गोदलवाड़ा एवं भेरोपुर का भ्रमण किया गया एवं उक्त ग्राम पंचायतों में आमजनो से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुना और उनका निराकरण किया।
ग्राम पंचायत गोदलवाड़ा भ्रमण के दौरान गोदलवाड़ा से डूगरिया मुख्य मार्ग में निस्तारित पानी एवं गंदगी पाई गई। निरीक्षण में पाया गया कि ग्राम पंचायत द्वारा उचित व्यवस्था नही की गई है एवं ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा सोख्ता गड्ढा एवं नाली निर्माण का कार्य नही किये जाने पर एवं कर्तव्यों का निर्वहन नही किये जाने पर पंचायत राज एवं ग्राम स्वरोजगार अधिनियम 1993 की धारा 40 अंतर्गत सरपंच पर कार्रवाई के निर्देश दिए गये साथ ही संबंधित ग्राम के रोजगार सहायक , उपयंत्री एवं सहायक यंत्री जनपद पंचायत को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये गये। अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण ग्राम पंचायत गोदलवाडा के रोजगार सहायक की 15 दिवस के वेतन कटौती एवं सचिव ग्राम पंचायत की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत केसला के भ्रमण के दौरान केसला के आश्रित ग्राम सिरावाड़ा में मुख्य मार्ग पर गंदगी एवं कीचड़ पाए जाने पर रोजगार सहायक की 15 दिवस की वेतन कटौती एवं सचिव ग्राम पंचायत केसला की दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने के निर्देश दिये। इसी तरह ग्राम पंचायत भैरोपुर में भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र पर कोई भी पंजी संधारित नहीं पाई गई एवं निरीक्षण पंजीयन अनुपलब्ध रही, जिस पर संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सेवाएं समाप्त किये जाने के निर्देश दिये एवं प्राथमिक शाला में भ्रमण के दौरान मध्यान्ह भोजन की पंजी नही पाई गई एवं जन शिक्षक विकासखंड स्त्रोत समन्वयक द्वारा निरीक्षण की टीप में अंकित नही पाई गई, जिस पर संबंधित क्षेत्रीय जनशिक्षक को निलंबित किये जाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत भैरोपुर में खेल मैदान का अतिक्रमण ना हटाए जाने पर गंभीर नाराजगी व्यक्त करते हुए सचिव भैरोपुर की एक वेतन वृद्धि एवं आँगनबाड़ी में लापरवाही पाए जाने पर परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास एवं सुपरवाईजर की एक वेतन वृद्धि रोकने व तीन दिवस की अवैतनिक की कार्यवाही संबंधित विभाग द्वारा किये जाने के निर्देश दिये।
आपकी सरकार आपके द्वार अंतर्गत शिविर ग्राम पंचायत चादौन में लगाया गया शिविर : शिविर में आये 102 आवेदन
शिविर में कलेक्टर धनंजय सिंह द्वारा अधिकांश आवेदनो का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष आवेदनो का तीन दिवस के भीतर निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। शिविर में सभी विभागो के अधिकारियों द्वारा विभागीय जानकारी एवं संचालित योजनाओं की जानकारी उपस्थित जनसमूह को विस्तार से दी गई। शिविर में जनप्रतिनिधि श्रीमति उमा छत्रपाल राय, आदित्य पलिया, दिलीप साहू, अनिरूद्ध शुक्ला, आनंद पलिया, माधव रघुवंशी आदि जनप्रतिनिधि एवं सभी विभागो के जिला अधिकारी एवं खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।