
सांसद D D उइके के स्वर्गीय पिताजी स्व. श्री सूरतलाल उइके जी को श्रद्धांजलि देने पहुचे कांग्रेसी
प्रमोद सोनी
बैतूल :- खंजनपुर में सांसद D D उइके के स्वर्गीय पिताजी स्व. श्री सूरतलाल उइके जी को श्रद्धांजलि देने के लिए पूर्व लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम और पूर्व भाजपा सांसद हेमन्त खंडेलवाल सहित तकरीबन अधा दर्जन से ज्यादा लोग पहुंचे आपको बता दें कि बैतूल जिला मुख्यालय पर सांसद निवास पर सांसद डी डी उइके के निवास पर श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया था इस कार्यक्रम में पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम और भाजपा से पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल सहित भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे थे साथ में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए।और
छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।